CLASS – 6 Geography
पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल
Class 6 Geography Chapter 5 notes मे पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल जैसे भूमंडल, वायुमंडल ,जलमंडल एवं जैवमंडल को जानने का प्रयास करेंगे ।
इस अध्याय के बाद आप प्रमुख परिमंडलों के अलावा महाद्वीपों और महासागरों तथा वायुमंडल के परतों के बारे मे भी जनेगे ।
पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन है मानव यहाँ जीवीत रहा सकता है क्योंकि जीवन के लिए आवश्यक तत्व – भूमि, जल, तथा हवा पृथ्वी पर मौजूद हैं ।
पृथ्वी की सतह ऐसी है जिसमे पर्यावरण के तीन महत्वपूर्ण घटक आपस मे मिलते है तथा एक दूसरे को प्रभावित करते है-
- पृथ्वी का ठोस भाग जिस पर हम रहते है उसे भूमंडल कहा जाता है ।
- गैस की परते जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती है उसे वायुमंडल कहा जाता है, जहाँ ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाई ऑक्साइड तथा दूसरी गैस पाई जाती है।
- पृथ्वी के बहुत बड़े भाग पर जल पाया जाता है जिसे जलमंडल कहा जाता है ।
- जीवन मण्डल एक सीमित क्षेत्र है जहाँ स्थल जल एवं हवा एक साथ मिलते है जहाँ सभी प्रकार के जीवन पाए जाते है ।
भूमंडल
पृथ्वी के ठोस भाग को भूमंडल कहा जाता है । यह भूपर्पटी की चट्टानों तथा मिट्टी की पतली परतों का बना होता है जिसमे जीवों के लिए पोषक तत्व पाए जाते हैं ।
- पृथ्वी की सतह को दो मुख्य भागों मे बाटा जा सकता है ।
- बड़े स्थलीय भाग को महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ।
एवं बड़े जलाशयों को महासरीय बेसिन के नाम से जाना जाता है , विश्व के सभी महासागर आपस मे एक दूसरे से जुड़े हुए है । क्या सभी स्थलीय भूभाग एक दूसरे से आपस मे जुड़े हुए है ?
इन्हे भी जाने
समुद्री जल का तल सभी जगह समान होता है स्थल की ऊंचाई को समुद्र तल से मापा जाता है ।
विश्व का सबसे ऊँचा शिखर माउंट एवरेस्ट समुद्र ताल से 8848 मीटर ऊँचा हैं । विश्व का सबसे गहरा भाग प्रशांत महसागर का मेरियाना गर्त है, जिसकी गहराई 11022 मीटर है ।
महाद्वीप
पृथ्वी पर सात प्रमुख महाद्वीप हैं । ये विस्तृत जलराशि के द्वारा एक दूसरे से अलग है ।
ये महाद्वीप है – एशिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, आस्ट्रेलिया, तथा अंटार्कटिका ।
एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है यह पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल के एक तिहाई भाग मे फैला है । यह महाद्वीप पूर्वी गोलार्ध मे स्थित है । कर्क रेखा इस महाद्वीप से होकर गुजरती है । एशिया के पश्चिम मे यूरल पर्वत है जो इस यूरोप से अलग करता है । यूरोप और एशिया के संयुक्त भूभाग को यूरेशीया कहा जाता है । इस महाद्वीप मे कुल 46 देश है ।
एशिया महाद्वीप के प्रमुख देशों के नाम – अफगानिस्तान, इजराइल, इंडोनेशिया, इराक, ईरान, चीन, कुवैत, ताइवान, तुर्की, थाईलैंड, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालद्वीप, मलेशिया सिंगापूर, श्रीलंका आदि 46 देश एशिया महाद्वीप मे आते है ।
एशिया मे पाए जाने वाले प्रमुख पदार्थ – कोयला, सोना, लोहा, तांबा, चांदी, पेट्रोलियम (कुवैत, सऊदी अरब ) ,
यूरोप यह महाद्वीप एशिया महाद्वीप से बहोत छोटा हैं । यह महाद्वीप एशिया के पश्चिम के स्थित हैं । आर्कटिक वृत्त इससे होकर गुजरता है । यह तीन तरफ से जल से घिरा है । इस महाद्वीप मे कुल – देश है ।
यूरोप महाद्वीप के प्रमुख देशों के नाम – इटली, जर्मनी, नार्वे, फ्रांस, रूस, स्पेन,आदि देस यूरोप महाद्वीप मे आते है ।
अफ्रीका एशिया के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है । विषुवत रेखा इस महाद्वीप से लगभाग मध्य से होकर गुजरती है । यही एक ऐसा महाद्वीप है जिससे होकर कर्क विषुवत तथा मकर तीनों रेखाए गुजरती है । सहारा रेगिस्तान विश्व का सबसे बड़ा गर्म रेगीशतं है जो की अफ्रीका मे स्थित है । विश्व की सबसे लंबी नदी नील नदी अफ्रीका से होकर गुजरती है ।
अफ्रीका महाद्वीप के प्रमुख देशों के नाम – अल्जीरिया, नाइजर, मिस्र, सूडान, सोमालिया आदि देश ।
उत्तर अमेरिका विश्व का तीसरा सबसे बड़ा महाद्वीप हैं। यह दक्षिण अमेरिका से एक सँकरे स्थल से जुड़ा है जिसे पनामा स्थल संधि कहा जाता है । यह महाद्वीप तीन महासागरों से घिरा है ।
इस महाद्वीप के प्रमुख देशों के नाम – मैक्सिको, पनामा, बेलीज, आदि कनाडा आदि
दक्षिण अमेरिका इस महाद्वीप का अधिकांश भाग दक्षिणी गोलार्ध मे स्थित है इसके पूर्व एवं पश्चिम मे प्रशांत एवं अटलांटिक महासागर स्थित है । विश्व की सबसे लंबी पर्वप शृंखला एंडीज इसके उत्तर से दक्षिण को ओर फैली है । दक्षिण अमेरिका का विश्व का सबसे बड़ी नदी अमेजन बहती है ।
इस महाद्वीप के प्रमुख देशों के नाम – ब्राजील, कोलम्बिया, आर्जेन्टीन, पेरू आदि ।
आस्ट्रेलिया यह विश्व का सबसे छोड़ महाद्वीप है जो की दक्षिण गोलार्द्ध मे स्थित है । यह चारों तरफ से महासागरों तथा समुद्रों से घिरा रहता है ।
अंटार्कटिका यह एक बहुत बड़ा महाद्वीप है जो कि दक्षिण गोलार्ध मे स्थित है । दक्षिणी ध्रुव इस महाद्वीप के मध्य मे स्थित है चूंकि यह दक्षिण ध्रुव क्षेत्र मे स्थित है इसलिए यह हमेशा मोटी बर्फ की परतों से ढका रहता है । यह किसी भी तरह स्थायी मानव का निवास नही है । बहुत से देशों के शोध केंद्र यहाँ स्थित है । भारत की भी शोध संस्थान यहाँ है इनके नाम है मैत्री तथा भारती ।
जलमंडल
पृथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता है। पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग जल तथा 29 प्रतिशत भाग स्थल है । जलमंडल मे जल के सभी रूप उपस्थित है इसमे महासागर एवं नदिया झील हिम नदियाँ भूमिगत जल तथा वायुमंडल की जलवाष्प सभी सम्मिलित है ।
पृथ्वी पर पाए जाने वाले जल का 97 प्रतिशत से अधिक भाग महासागरों मे पाया जाता है एवं वह इतना अधिक खारा होता है की मानव के उपयोग मे नही आ सकता है ।
शेष जल का बहुत बड़ा भाग बर्फ की परतों एवं हिम नदियों तथा भूमिगत जल के रूप से पाया जाता है। जल का बहुत काम भाग खारा पाया जाता है जो मनुष्य इस्तेमाल मे आता है।
महासागर
महासागर जलमंडल के मुख्य भाग हैं । महासागर आपस मे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं । ( या हम कह सकते है की पृथ्वी का सम्पूर्ण जल आपस मे मिले होते हैं)
बड़े एवं छोटे आकर के आधार पर क्रमशः पाँच महासागर प्रमुख हैं –
- प्रशांत महासागर
- अटलांटिक महासागर
- हिन्द महासागर
- दक्षिणी महासागर
- आर्कटिक महासागर
महसागरीय जल मे तीन मुख्य प्रकार की गतियाँ होती हैं –
- तरंगे
- ज्वाल
- भाटा
प्रशांत महासागर यह सबसे बड़ा महासागर है जो पृथ्वी के एक तिहाई भाग तक फैला है । पृथ्वी का सबसे गहरा भाग मेरियाना गर्त इसी महासागर मे स्थित हैं । एशिया आस्ट्रेलिया उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका इसके चारों ओर स्थित है ।
प्रशांत महासागर से जुड़ने वाले प्रमुख देश – —
अटलांटिक महासागर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महासागर हैं । इसके पश्चिम दिशा मे उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका , तथा इसके पूर्व दिशा मे यूरोप एवं अफ्रीका महाद्वीप स्थित है ।
यह महासागर चार मुख्य महाद्वीपों से जुड़ने के कारण इस मार्ग से व्यापार भी सबसे ज्यादा होता है इसलिए इसे सबसे व्यस्त महासागर कहा जाता हैं ।
अटलांटिक महासागर से जुड़ने वाले प्रमुख देश —
हिन्द महासागर यह एक ऐसा महासागर हैं जिसका नाम भारत के नाम पर रखा गया हैं । यह महासागर भारत के दक्षिण मे स्थित हैं इसके अलावा महाद्वीपों मे यह एशिया, अफ्रीका, एवं आस्ट्रेलिया के बीच पड़ता हैं।
हिन्द महासागर से जुड़ने वाले प्रमुख देश —
दक्षिणी महासागर यह महासागर दक्षिणी गोलार्ध मे अंटार्कटिका महाद्वीप के पास स्थित हैं ।
दक्षिणी महासागर से जुड़ने वाले प्रमुख देश —-
आर्कटिक महासागर यह महासागर उत्तर ध्रुव वृत्त मे स्थित हैं
आर्कटिक महासागर से जुड़ने वाले प्रमुख देश —
वायुमंडल
हमारी पृथ्वी चारों ओर से गैस की एक परत से घिरी हुई हैं जिसे वायुमंडल कहा जाता हैं । वायु की यह पतली परत हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण एवं अटूट भाग हैं क्योंकि यह हमें ऐसी वायु प्रदान करती है जिससे हम साँस लेते हैं, इसके अलावा यह वायुमंडल हमे लोगों को सूर्य से कुछ हानिकारक किरणों से बचाता हैं ।
वायुमंडल मुख्यतः ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन का बना है, आयतन के अनुसार नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, ऑक्सीजन 21 प्रतिशत तथा दूसरी गैस ; जैसे कार्बन डाईऑक्साइड, आर्गन इत्यादि की मात्र 1 प्रतिशत है ।
ऑक्सीजन साँस लेने के लिए आवश्यक है ।
कार्बन डाईऑक्साइड यद्यपि बहुत कम मात्रा मे है लेकिन यह पृथ्वी के द्वारा छोड़ी गई ऊष्मा को अवशोषित करती हैं, जिससे पृथ्वी गर्म रहती हैं ।
इन्हे भी जाने
ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडल मे भिन्नता आती है । या जैसे जैसे हम ऊपर की जाते है तापमान भी घटता है । वायुमंडल पृथ्वी पर दबाव डालता है यह दबाव एक स्थान से दूसरे स्थान पर अलग अलग होता हैं ।
हम जहा पर खड़े है अथवा भूमि से ऊपर आसमान की तरफ देखे कहने का अर्थ – यह वायुमंडल भूमि से 1600 किमी. की ऊंचाई तक फैला हैं ।
वायुमंडल को तापमान एवं घनत्व के आधार पर पाँच प्रमुख परतों मे बाटा गया हैं —
- क्षोभमंडल
- समतापमण्डल
- मध्यमण्डल
- आयनमण्डल ‘
- बहिर्मंडल
जीवनमंडल
जीवन मण्डल स्थल जल तथा हवा के बीच का एक सीमित भाग है । यह वह भाग है जहाँ जीवन मौजूद है यहाँ जीवों की बहुत सी प्रजातियाँ है जो की सूक्ष्म जीवों तथा बैक्टीरियों से लेकर बड़े स्तन धारियों के आकार मे पाई जाती है । मनुष्य सहित सभी प्राणी जीवित रहने के लिए एक दूसरे से तथा जीवन मण्डल से जुड़े हुए हैं ।
दोस्तों आशा है Class 6 Geography Chapter 5 notes आपको समझ मे आया होगा, इसमे अभी तक जो हमने समझ महासागरों, महाद्वीपों और परिमंडलों के बारे मे, यह केवल एक शुरुवाती ज्ञान है जब आप आगे के कक्षा मे प्रवेश करेंगे तो इसे और गहराई मे पड़ेंगे ।
यदि आपको यह नोट्स Class 6 Geography Chapter 5 notes अच्छा लगा तो, जरूर आप अपने दोस्तों के साथ साझा करेंगे ।
इन्हे भी पढे —
class 6 Geography Chapter 1 Notes in Hindi
Class 6 Geography Chapter 2 Notes in Hindi