Republic Day speech in Hindi

“मेरे ब्लॉग को पढ़ने वाले दोस्तों आप सभी को 2025 Republic Day की हार्दिक शुभकामनाये , यह दिन हमारे देश के वीर पुरषो के द्वार देश के लिए किया गया महत्वपूर्ण कार्य है” ।
शुरू करते है 2025 Republic Day speech in Hindi
प्रणाम मै भी वही हु , जो आप है. इस माँ धरती और इस देश के वीर महा पुरुषों की औलाद या संतान है । मै अपना परिचय इसलिए आप सब को दे रहा हु क्योंकि प्रणाम करके परिचय देना हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस 2025 के गणतंत्र दिवस पर –
माननीय मुख्य अतिथिगण, आदरणीय प्रधानाचार्य वा शिक्षक गण एवं इस देश के भविष्य मेरे साथियों आप सभी को मेरे तथा इस देश के लिए , बलिदान हुए क्रांतिकारियों की तरफ से “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।।
आज 26 जनवरी हम भारतीयों के लिए गर्व एवं उत्साह का दिन है क्योंकि इस दिन देश मे संविधान लागू हुआ था और साथ ही यह वह दिन है जो दुनिया को भी बताता है की भारत अब राजतंत्रात्मक नही बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है।”
भारत, हिंदुस्तान, आर्यभट्ट मेरे देश का नाम है।
इसका तकनीकी प्राचीन काल से ही दुनिया मे विख्यात है।
संविधान बनाया गया है इस देश का ऐसा ।
जो देता सबको समान अधिकार है।
मेरे दोस्तों ये कहानी लगभग 100 साल पुरानी है, जब ब्रिटेन की महारानी ने हमारे भारतीयों का मजाक उड़ाया , की संविधान का मतलब क्या होता है।। इन लोगों को क्या पता ?
शायद वो भूल गए की जिस देश वासियों का उन्होंने मजाक उड़ाया उस देश की समृद्धि उन्हे क्या मालूम ।
राजेन्द्र प्रसाद, भीम राव अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू, वी एन राव जैसे और वीर भारतीयों ने 60 देशों के संविधान का अवलोकन करके
2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अंदर ही बना दिया , दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान और आज के दिन देश मे लागू कराकर उनके मजाक का जवाब भी दे दिया।
“उन्होंने दिया जवाब और आने न दिया देश की मर्यादा पर आच ,
जब ब्रिटेन वालों ने किया सवाल तुम क्या जानो क्या होता है संविधान
हमारे पूर्वजों ने रचा दिया ऐसा संविधान, उनके उस मेहनत को दुनिया भी करती है सम्मान।”
हम उस देश के वंशज हैं जहाँ स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, सावरकर, बाबा साहेब…”, जैसे वीर पुरुषों के शरीर मे खून से तेज ज्ञान की धराये बहा करती थी ।
मै उस भारत से आता हु जिसके होंठों पर गंगा और हाथ मे तिरंगा रहता है
मै राम के देश से आता हु जहा पिता के एक बात पर बेटा सिंगासन त्यागकर वनवासी हो जाता है।
मै कृष्ण के देश से आता हु जहा एक बेटी का दुशासन ने साड़ी क्या खिचा , हमने सौ भाइयों की चिता जल दी ।
मै महारणा प्रताप के देश से आता हु जहा जान की नही बल्कि देश की मिट्टी से प्यार होता है ।
पढ़ो हमारा इतिहास जो हमारे पूर्वजों ने बना कर छोड़ा है,
अशोक, हर्षवर्धन, महाराणा प्रातप शिवाजी जैसे वीर बहदूर ने दुश्मनों को धूल चटा कर के ही छोड़ा ।
साथियों गणतंत्र दिवस का दिन न केवल संविधान लागू होने का दिन है बल्कि ये दिन हमे हमारे पूर्वजों के द्वार हासिल किया गया मुकाम तथा देश के लिए समर्पण , त्याग और तपस्या को भी याद दिलाता है ।
2025 गणतंत्र दिवस पर हम सबको उनके इस मुकाम को अमर रखना है , जिनसे उनकी यादे हमसे जुड़ी रही और देश के लोकतंत्र बना रहे ।
हम सबको अपने देश के संविधान , का पालन करना चाहिए और इस देश के समृद्धि के लिए एकता बनाई रखनी चाहिए
“हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
कोई कितना हमको क्यों न तोड़े , हम नही टूटेंगे क्योंकि
हम सब है भाई भाई “
दुनिया वालों दम है तो हमे रोक के दिखाओ 77 साल पहले जब हम नही रुके, तो आज क्या रोक के दिखाओगे
अब हमने भी पंख अपने फैला लिए है , और सपने उचे बैठा लिए है।
साथियों इतिहास हमे सिखाता है की न हम कभी झुके, न काभी रुके न कभी डरे
“और यदि विश्वास न हो तो पढ़ो हमारा इतिहास याद आएंगे वो वीर जवान।”
मै अपने वाणी का विराम इन शब्दों के साथ करना चाहता हु –
हम उन महान देशों में ऐसे देश के नागरिक हैं, जहां विविधता में एकता की मिसाल पाई जाती है ।
आइए, आज 2025 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम यह वादा करें कि हम अपने देश को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाएंगे।
यही हमारे पूर्वजों के बलिदान का सच्चा सम्मान होगा।
वंदे मातरम्!”
Happy Republic Day
दोस्तों आशा है की आपको यह स्पीच अच्छा लगा होगा । 2025 Republic Day speech in Hindi